रायपुर जिले में नेशनल सिक्योरिटी गॉर्ड (NSG) की टीम द्वारा काउंटर-टेररिज्म ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय ड्रिल 21 से 23 फरवरी तक चलेगी। ड्रिल का मुख्य उद्देश्य रायपुर में आतंकी हमले और होस्टेज सिचुएशन के मुकाबले राज्य पुलिस और NSG की तैयारी को मजबूती देना है।
इस अभ्यास में मुंबई और दिल्ली से आए NSG ब्लैक कैट कमांडो भी शामिल हैं, जो राज्य की ओर से रायपुर पुलिस के अधिकारियों और जवानों के साथ मिलकर तैयारी में शामिल हैं। आज न्यू सर्किट हॉउस में आयोजित हुई ड्रिल के बाद, अब वर्तमान में मंत्रालय भवन में भी तैयारी का कार्य जारी है।
इस अभ्यास से सुरक्षा बलों को आतंकी हमलों और होस्टेज सिचुएशन के खिलाफ सकारात्मक तैयारी में मदद मिलेगी, जो राज्य की सुरक्षा में वृद्धि करेगी।