रायपुर। छत्तीसगढ़ में अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस का एक्शन मोड जारी है। रायपुर पुलिस ने मंगलवार को 79 मामलों के आरोपी और कोतवाली थाना के निगरानीशुदा बदमाश रवि साहू को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
रवि साहू पर हत्या, हत्या के प्रयास, किडनैपिंग, जुआ/सट्टा एक्ट, आर्म्स एक्ट, नारकोटिक्स एक्ट, नकबजनी, चोरी, और मारपीट सहित कुल 79 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को पूर्व में जिला बदर किया था।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का उसके मोहल्ले में जुलूस निकाला। फटे कपड़ों में परेड कराते हुए रवि साहू को कान पकड़कर यह कहते हुए दिखाया गया, “गांजा-दारू बेचना पाप है, कानून हमारा बाप है।” इस कार्रवाई का उद्देश्य इलाके में उसका खौफ खत्म करना और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना था।
पुलिस का सख्त रुख
रवि साहू पर कुल 56 संगीन आपराधिक मामले और 23 प्रतिबंधात्मक धाराओं के प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर सार्वजनिक रूप से जुलूस निकाला। इस कार्रवाई को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह कदम अपराधियों में डर और आम नागरिकों में विश्वास पैदा करने के लिए उठाया गया है।
रायपुर पुलिस का कहना है कि अपराध पर रोकथाम के लिए अभियान जारी रहेगा और सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।