वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने आज मंत्रालय महानदी भवन में बजट प्रस्ताव एवं नवीन मद प्रस्ताव पर मंत्री स्तरीय बैठक आयोजित की। इस बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग, श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन के साथ वर्ष 2025-26 के मुख्य बजट एवं नवीन मद प्रस्तावों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में विभिन्न विभागों के प्रस्तावों की समीक्षा की गई, जिसमें वित्त विभाग के सचिव श्री मुकेश कुमार बंसल, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव श्री रजत कुमार, सहकारिता विभाग के सचिव श्री सी.आर. प्रसन्ना और संचालक बजट श्री चंदन कुमार सहित वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
इस चर्चा का उद्देश्य आगामी वित्तीय वर्ष के लिए प्रभावी बजट रणनीति तैयार करना था, जिससे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक विकास को मजबूती मिल सके।