रायपुर, 20 मार्च 2025: राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आगामी 16वीं विश्व योग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों को आर्थिक सहायता प्रदान की है। मलेशिया में अप्रैल माह में होने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करने वाले छत्तीसगढ़ के प्रतिभागी सुश्री साक्षी वर्मा और श्री विभांशु बंजारे को राज्यपाल ने 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की।
आज राजभवन में हुई मुलाकात के दौरान प्रतिभागियों के योग प्रशिक्षक श्री नमेश कुमार साहू भी उपस्थित रहे। राज्यपाल श्री डेका ने छत्तीसगढ़ के इन प्रतिभाशाली योग खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने प्रदर्शन से प्रदेश का गौरव बढ़ाएं।
इस अवसर पर राज्यपाल ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक शांति के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के योग प्रशिक्षकों को उनके योगदान के लिए सराहना भी की।