नवा रायपुर। उप मुख्यमंत्री और विधि एवं विधाई कार्य मंत्री श्री अरुण साव ने संविधान दिवस के अवसर पर नवा रायपुर स्थित हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एचएनएलयू) में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे भारत का सर्वाेच्च ग्रंथ बताया और कहा कि इसकी प्रस्तावना संविधान की आत्मा है।
श्री साव ने कहा, “संविधान नागरिकों को बराबर अधिकार देता है, लेकिन हमें अपने मौलिक कर्तव्यों की भी उतनी ही समझ होनी चाहिए।” उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया और उन्हें संविधान के प्रति अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
‘सीजी लर्न’ का शुभारंभ
इस अवसर पर श्री अरुण साव ने विधि शिक्षा में डिजिटल पहल ‘सीजी लर्न’ का लोगो लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि यह प्लेटफॉर्म छत्तीसगढ़ में विधि शिक्षा और शोध कार्यों को नई दिशा देगा। इसके माध्यम से विधि के शिक्षण संस्थानों के बीच संवाद और सहयोग बढ़ेगा।
संविधान और विधि शिक्षा पर जोर
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विधि शिक्षा को नई ऊंचाईयों तक ले जाने की दिशा में सभी शिक्षण संस्थानों को मिलकर काम करना चाहिए। यह विद्यार्थियों के लिए लाभकारी होगा और राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेगा।
कार्यक्रम में एचएनएलयू के कुलपति प्रो. (डॉ.) वी.सी. विवेकानंदन, प्रो. योगेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. एन.एल. मित्रा, डॉ. रणवीर सिंह और श्री विपिन कुमार ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।
छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे विधि शिक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।