बालोद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 8.84 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी बरामद कर एक शातिर चोर सहित एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी, सोने-चांदी के गहने और वारदात में इस्तेमाल किए गए लोहे का रॉड व गैती को जब्त किया है।
घटना होली के दूसरे दिन, 15 मार्च 2025 की है। शिक्षक नगर, बालोद में 3 सूने मकानों में चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक बालोद श्री एस.आर. भगत के निर्देशन और एसडीओपी श्री देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने डॉग स्क्वाड और साइबर सेल की सहायता से घटना स्थल का निरीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के बाद संदिग्ध व्यक्ति की पहचान नीरज ध्रुव के रूप में हुई।
पूछताछ में आरोपी नीरज ध्रुव ने अपने नाबालिग साथी के साथ चोरी करना कबूल किया। उसने बताया कि 14-15 मार्च की दरमियानी रात दोनों ने शिक्षक नगर बालोद में तीन सूने मकानों के गेट पर ताला लगा देखकर गैती और लोहे के रॉड से ताला तोड़कर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर ली। नीरज ध्रुव ने पूर्व में बूढ़ापारा क्षेत्र में भी चोरी करने की बात स्वीकार की है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 8.84 लाख रुपये का सामान बरामद किया, जिसमें सोने-चांदी के गहने, नगदी, और चोरी में प्रयुक्त औजार शामिल हैं।
पुलिस रिमांड के दौरान नीरज ध्रुव के अन्य चोरी की घटनाओं में संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी में थाना प्रभारी बालोद श्री रविशंकर पाण्डेय, सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक श्री जोगेन्द्र साहू सहित अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।