- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य में चल रही आवासीय और शहरी विकास योजनाओं को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में नगरीय विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति के बारे में केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया और इनके लिए केंद्र सरकार से सहयोग का अनुरोध किया।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान दोनों मंत्रियों ने छत्तीसगढ़ में शहरी विकास, स्मार्ट सिटी योजनाओं और अधोसंरचना विस्तार को लेकर विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने राज्य के नगरों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार और जनसुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार की सहायता पर विशेष जोर दिया।
बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ को शहरी विकास की दिशा में नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।