गरियाबंद, 20 मार्च 2025: गरियाबंद पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए 3 लाख रुपये के अवैध गांजा के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना क्षेत्र में मुखबिर सक्रिय किया गया था। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद को जानकारी मिली कि चार युवक दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर उड़ीसा से देवभोग होते हुए अवैध रूप से गांजा परिवहन कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने नेशनल हाईवे 130 (सी) वेयरहाउस के पास संदिग्ध वाहनों को रोका और तलाशी के दौरान तीन पिट्ठू बैग में 30.385 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 3 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
- नीकू कुमार (22 वर्ष), निवासी होशियारपुर, पंजाब
- शंकर पांडे (21 वर्ष), निवासी फगवाड़ा, पंजाब
- विशाल कुमार सिंह (20 वर्ष), निवासी फगवाड़ा, पंजाब
- मुनीश कुमार (22 वर्ष), निवासी फगवाड़ा, पंजाब
आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल (क्रमांक CG-04-MV-9406 और CG-04-LU-5160) और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत 1 लाख रुपये आंकी गई है।
आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, उपनिरीक्षक अजय सिंह, प्रधान आरक्षक डिगेश्वर साहू, आरक्षक मुरारी यादव और योगेश ठाकुर की विशेष भूमिका रही।