त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के तहत जिला पंचायत कोण्डागांव के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का प्रथम सम्मेलन आज जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती रीता शोरी, उपाध्यक्ष श्री हीरा सिंह नेताम सहित सभी सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ निभाने की प्रतिज्ञा ली।
कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती रीता शोरी और उपाध्यक्ष श्री हीरा सिंह नेताम ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे और क्षेत्र के विकास में सक्रिय योगदान देंगे। उन्होंने पंचायत स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सड़क, जल आपूर्ति और कृषि विकास को प्राथमिकता देने की बात कही।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद कोंडागांव के उपाध्यक्ष श्री जसकेतु उसेंडी, श्री दीपेश अरोरा, श्री मनोज जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश भोई, उप संचालक पंचायत श्री बलराम मोरे सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय विकास योजनाओं और आमजन की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। जिला प्रशासन और पंचायत सदस्यों ने मिलकर विकास कार्यों को गति देने का संकल्प लिया।