गरियाबंद, छत्तीसगढ़। थाना गरियाबंद पुलिस ने एक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थल पर धारदार चाकू लहराकर लोगों को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अफरोज मेमन पिता अब्दुल करीम भाई मेमन (उम्र 40 वर्ष, निवासी बारूला, जिला गरियाबंद) के रूप में हुई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम दर्रीपारा स्थित बुढ़ा देव मंदिर के पास एक व्यक्ति लम्बा धारदार नुकिला चाकू लेकर राहगीरों को डरा-धमका रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की और बताए गए स्थान पर पहुंची।
मौके पर आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से काले रंग का मुठ लगा धारदार चाकू और एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल (क्रमांक CG-04-BQ-3853, कीमत ₹25,000) जब्त की गई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गरियाबंद पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर हथियार लहराना गंभीर अपराध है, और ऐसे कृत्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।