रायगढ़ में सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत, फिट इंडिया और नशामुक्त भारत का संदेश देने के लिए ‘नमो मैराथन दौड़’ का आयोजन किया गया। वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ चौक से मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ गांधी चौक, सुभाष चौक, रामनिवास टॉकीज चौक, शहीद चौक और हेमू कालानी चौक से होते हुए कमला नेहरू उद्यान में संपन्न हुई।
वित्त मंत्री ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि जीत-हार से ज्यादा महत्वपूर्ण है पूरी क्षमता और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेना। उन्होंने बालक एवं बालिका वर्ग के प्रथम दस प्रतिभागियों को 5-5 हजार रुपए देने की घोषणा की।
अपने संबोधन में वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर नई पहचान बनाई है। 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनका उद्देश्य समाज को सकारात्मक दिशा देना है।
उन्होंने बताया कि राज्य गठन के समय छत्तीसगढ़ में कोई भी राष्ट्रीय स्तर की संस्था नहीं थी, लेकिन आज IIT, IIM, NIT, ट्रिपल IT और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसी संस्थाएं संचालित हैं। बीते डेढ़ साल में राज्य में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी जैसी संस्थाओं की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
वित्त मंत्री ने रायगढ़ के लिए शिक्षा और खेल सुविधाओं को लेकर बड़े ऐलान किए। उन्होंने बताया कि 40 करोड़ की लागत से नालंदा परिसर का निर्माण तेज़ी से हो रहा है, जहाँ छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आधुनिक वातावरण मिलेगा। वहीं 105 करोड़ की लागत से लोहरसिंह में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की स्वीकृति मिली है। पुसौर और महापल्ली में भी स्टेडियम बनाए जाएंगे।
रायगढ़ में नव गुरुकुल संस्था की शुरुआत की गई है, जहाँ युवतियों को आईटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी नई तकनीकों की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके साथ ही प्रयास आवासीय संस्था में छात्रों को IIT और NEET जैसी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी कराई जा रही है।
पुरस्कार विजेता:
- पुरुष वर्ग: प्रथम – मनोज कुमार यादव, द्वितीय – भोजराम साहू, तृतीय – सुनील कुमार साहू
- महिला वर्ग: प्रथम – सोना चौहान, द्वितीय – संगीता यादव, तृतीय – धनकुवर सिदार
प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को 5100 रुपए, द्वितीय को 3100 रुपए और तृतीय को 2100 रुपए प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में सांसद राधेश्याम राठिया और महापौर जीवर्धन चौहान ने भी युवाओं का उत्साहवर्धन किया।