कोरबा पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ एक बार फिर सख्ती दिखाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से तीन देशी कट्टे, एक मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल फोन और तीन जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतिश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री विमल पाठक के मार्गदर्शन में की गई। थाना बांकीमोंगरा की सतर्क पुलिस टीम ने क्षेत्र में सक्रिय असामाजिक तत्वों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई कर यह सफलता हासिल की।
20 अप्रैल 2025 को थाना बांकीमोंगरा के अंतर्गत आने वाले घुड़देवा क्षेत्र में आरोपियों विकेश गुप्ता, धर्म सिंह राजपूत और सेवा सागर द्वारा सार्वजनिक स्थान पर देशी कट्टा लहराकर आम लोगों को डराया जा रहा था। इस सूचना पर पुलिस ने बिना देर किए मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद हुई गहन जांच में सामने आया कि इन्हीं तीन आरोपियों ने आनंदराम बघेल और सत्यलेख बघेल को भी अवैध हथियारों की आपूर्ति की थी।
गिरफ्तार आरोपियों में विकेश गुप्ता, उम्र 33 वर्ष, निवासी घुड़देवा मोहल्ला, धर्म सिंह राजपूत, उम्र 38 वर्ष, निवासी पद्माकरपारा, और सेवा सागर उर्फ सेवा राम, उम्र 30 वर्ष, निवासी डोंडकी शामिल हैं। इसके साथ ही जिन दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया, वे हैं आनंदराम बघेल, उम्र 56 वर्ष, और सत्यलेख बघेल, उम्र 27 वर्ष, दोनों निवासी सरदार मोहल्ला, घुंटदेवा। इनमें से आरोपी धरम सिंह ठाकुर बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र का जाना-माना गुंडा बदमाश है, जिसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपियों से 3 देशी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल (नंबर CG 12 AZ 8827) और 5 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। आरोपियों के विरुद्ध थाना बांकीमोंगरा में अपराध क्रमांक 77/2025 के तहत भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 27 तथा अपराध क्रमांक 78/2025 के तहत धारा 25 और 29 के अंतर्गत मुकदमा पंजीबद्ध किया गया है।
कोरबा पुलिस की यह त्वरित और सख्त कार्रवाई क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। इससे न केवल अवैध हथियारों के कारोबार पर रोक लगेगी, बल्कि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास भी और गहरा होगा।