राजधानी रायपुर की दीक्षा नगर और आसपास की 13 बस्तियों की वर्षों पुरानी पानी की समस्या अब दूर होने जा रही है। उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री श्री अरुण साव ने आज ठक्कर बापा वार्ड अंतर्गत गीतांजलि सोसायटी में 19 करोड़ 60 लाख 74 हजार रुपए की लागत से बनने वाली पेयजल आपूर्ति परियोजना का भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुँचाना है। इस परियोजना के पूर्ण होने से दीक्षा नगर और आसपास के क्षेत्रों को स्थायी समाधान मिलेगा। उन्होंने बताया कि पिछले 20 महीनों में केवल एक नगरीय निकाय से 462 करोड़ रुपए की विकास राशि स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सभी गारंटियों को पूरा किया जा रहा है और नगरीय विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अब से दो साल में हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुँच जाएगा। सड़कों और बुनियादी ढांचे के विकास से रायपुर की तस्वीर बदली है। विधायक श्री राजेश मूणत ने भरोसा दिलाया कि सभी कार्य तय समयसीमा में पूरे होंगे। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि यह परियोजना लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या का स्थायी समाधान बनेगी और लोगों को नियमित व स्वच्छ पानी मिल सकेगा।
गौरतलब है कि परियोजना के अंतर्गत 200 किलोलीटर क्षमता की उच्च स्तरीय पानी टंकी (25 मीटर स्टेजिंग) का निर्माण 2 करोड़ 37 लाख रुपए से किया जाएगा। 600 मीटर लंबी डीआई के-09 पाइपलाइन पर 81 लाख रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा 40 हजार मीटर लंबाई में डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिस पर 14.61 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 1000 घरों तक घरेलू नल कनेक्शन और वाटर मीटर लगाए जाएंगे, जिस पर 1.57 करोड़ रुपए व्यय होंगे। परियोजना में पीएलसी स्काडा ऑटोमेशन तकनीक भी लगाई जाएगी, जिसकी लागत 23.60 लाख रुपए होगी।
इस महत्वाकांक्षी योजना के पूर्ण होने पर करीब पाँच हजार से अधिक की आबादी को नियमित और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इस अवसर पर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री राजेश मूणत, श्री मोतीलाल साहू, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, पार्षद श्रीमती प्रमिला बल्ला साहू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।