राजधानी रायपुर के रिंग रोड क्रमांक-2 पर यातायात सुविधा और सुगम आवागमन के लिए बड़े स्तर पर विकास कार्य शुरू हो गया है। उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री श्री अरुण साव ने आज हीरापुर चौक (गणपत चौक) में 117 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले तीन वृहद ओव्हरपासों का शिलान्यास किया।
शिलान्यास कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री साव ने प्रदेशवासियों को नवरात्र और विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं और कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार अटल निर्माण वर्ष मना रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी रिफार्म ने देश के 140 करोड़ नागरिकों को रोजमर्रा की खरीदारी से लेकर बड़े सामानों तक पर बचत का लाभ दिया है। यह कदम भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में ऐतिहासिक साबित होगा।
सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं के साथ रायपुर शहर को राजधानी के अनुरूप विकसित कर रही है। विधायक श्री राजेश मूणत ने कहा कि गरीब परिवारों की सुविधा और आम नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर योजनाओं को समय पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन ओव्हरपासों के निर्माण से आम लोगों को यातायात में बड़ी सुविधा मिलेगी।
विधायक श्री मोतीलाल साहू और महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक सर्वश्री सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, नगर निगम सभापति श्री सूर्यकांत राठौर, पार्षदगण, नगर निगम आयुक्त श्री रमेश सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा रिंग रोड क्रमांक-2 पर तीन वृहद ओव्हरपास बनाए जाएंगे।
- जरवाय मार्ग (बंगाली होटल के पास): 23.89 करोड़ रुपए
- हीरापुर चौक: 49.40 करोड़ रुपए
- सरोरा चौक (रिलायंस पेट्रोल पंप के पास): 43.76 करोड़ रुपए
इन तीनों ओव्हरपासों के निर्माण से हीरापुर, अटारी, जरवाय, तेंदुआ, गुमा, कोटा, मोहबा बाजार सहित लगभग 2 लाख से अधिक नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। साथ ही पूरे नगरीय क्षेत्र को सुगम, सुव्यवस्थित और बाधारहित यातायात का लाभ मिलेगा।