मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर स्थित अंबुजा मॉल के सिनेमाघर पहुंचे, जहाँ उन्होंने छत्तीसगढ़ी फिल्म “बलिदानी राजा गुरु बालकदास” का प्रदर्शन देखा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा, विधायक रोहित साहू, धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और सतनामी समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि “बलिदानी राजा गुरु बालकदास” साहस और शौर्य की अनुपम गाथा है। गुरु बालकदास ने अंग्रेजों और पिंडारियों द्वारा किसानों पर किए जा रहे अत्याचार और भुखमरी के विरुद्ध संघर्ष किया और समाज को संगठित करने का कार्य किया। उन्होंने शिक्षा का अलख जगाने, सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने और अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों का विरोध करने के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम में भी अमूल्य योगदान दिया।
मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की कि फिल्म “बलिदानी राजा गुरु बालकदास” को पूरे छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस प्रेरणादायी गाथा को देख सकें और राज्य के गौरवशाली इतिहास व सांस्कृतिक विरासत से जुड़ सकें।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती हमेशा से शहीदों, संत-महात्माओं और समाज सुधारकों की रही है। यह फिल्म छत्तीसगढ़ की स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका, राज्य की समृद्ध संस्कृति, सामाजिक सद्भाव और अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष को बेहद प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करती है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की सराहना करते हुए कहा कि स्थानीय कलाकार, निर्देशक और पूरी यूनिट कड़ी मेहनत और लगन से कार्य कर रही है। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा आज दर्शकों के दिलों में जगह बना रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित फिल्म सिटी का निर्माण छत्तीसगढ़ी सिनेमा को नई ऊँचाइयाँ देगा। इससे स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय मंच मिलेगा, नई प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान और सशक्त होगी।