दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में स्थानीय पंचायत, जनपद एवं जिला पंचायत चुनावों के दौरान मतदाताओं को प्रलोभित करने के उद्देश्य से ले जाए जा रहे सात बंडल साड़ी और अन्य कपड़ों को प्रशासन ने जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई थाना कटेकल्याण क्षेत्र में एमसीपी चेकिंग के दौरान की गई, जब संदेह के आधार पर स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक CG18 R 1097 को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर अंदर सात बंडल में साड़ी व अन्य कपड़े पाए गए, जिसकी सूचना तत्काल फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (एफएसटी) को दी गई।
एफएसटी टीम कटेकल्याण द्वारा मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियो वाहन और उसमें रखे कपड़ों को जब्त कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि इन कपड़ों को आगामी पंचायत चुनावों में मतदाताओं को लुभाने और प्रलोभन देने के उद्देश्य से लाया जा रहा था, जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के साथ ही बीएनएस की धारा 173 के तहत अपराध की श्रेणी में आता है।
मामले को असंज्ञेय एवं दंडनीय अपराध मानते हुए माननीय न्यायालय दंतेवाड़ा से अनुमति प्राप्त कर आरोपी वाहन चालक ईश्वर कुमार ठाकुर निवासी दंतेवाड़ा के विरुद्ध इस्तगासा प्रस्तुत किया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक अर्जुन पटेल, सहायक उपनिरीक्षक पूनम साय धुर्वा, प्रधान आरक्षक पी. मलैया, आरक्षक मंटु बेरीहा, सत्यवान राही और महिला आरक्षक सुमन कोर्राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए ऐसे किसी भी प्रकार के प्रलोभन व आचार संहिता उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।