रायपुर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 34 ग्राम 60 मिलीग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की है, जिसकी कुल कीमत करीब ₹18 लाख 63 हजार रुपए आंकी गई है।
आईजी अमरेश कुमार मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देश पर नशे के अवैध कारोबार, प्रतिबंधित मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री और तस्करी पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए थे। इसी अभियान के तहत नगर पुलिस अधीक्षक ईशू अग्रवाल (भा.पु.से.) के नेतृत्व में थाना आमानाका की टीम को एक अहम सुराग मिला कि सरोना रोड टाटीबंध चौक के पास दो व्यक्ति पंजाब से आए हैं जो ट्रेलर में बैठकर हेरोइन की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं।
सूचना की तस्दीक पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते और सीएसपी आजाद चौक ईशू अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आमानाका ने टीम गठित कर मौके पर दबिश दी। पुलिस ने सफेद रंग के ट्रेलर (क्रमांक CG04HX6227) को चिन्हांकित कर उसमें बैठे दो संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम
1️⃣ मनजीत सिंह पिता जरनैल सिंह (उम्र 53 वर्ष) निवासी ग्राम जियोबाला, थाना तरणतारण सदर, जिला तरणतारण (पंजाब)
2️⃣ हरदीप सिंह पिता प्रीतम सिंह (उम्र 36 वर्ष) निवासी ग्राम पहाड़ोचक, थाना दीनानगर, जिला गुरदासपुर (पंजाब) बताया।
तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से प्लास्टिक पन्नी में छुपाई गई 34 ग्राम 60 मिलीग्राम हेरोइन (चिट्टा), ₹3,46,000 नकद, एक ट्रेलर वाहन (कीमत ₹15 लाख), दो मोबाइल फोन (₹16,600) और एक डिजिटल तौल मशीन (₹500) बरामद की गई। जब्त की गई कुल सामग्री की अनुमानित कीमत ₹18,63,100 बताई गई है।
आरोपियों के खिलाफ थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 356/25 के तहत धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आईजी मिश्रा ने कहा कि रायपुर पुलिस का नशा मुक्त शहर अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।



