नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 812 को बम की धमकी के बाद गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ के रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करवानी पड़ी। रायपुर के सीनियर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस फ्लाइट में 187 यात्रियों के अलावा छह क्रू सदस्य भी सवार थे।
संतोष कुमार सिंह ने कहा कि बम की धमकी मिलने के बाद विमान को रायपुर की ओर मोड़ दिया गया और आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई। सुरक्षा प्रक्रिया के तहत, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) और रायपुर पुलिस की टीम विमान की जांच कर रही है।
यह घटना पिछले एक महीने में भारतीय हवाई क्षेत्र में हुई बम धमकियों की कड़ी में एक और मामला है। विडंबना यह है कि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव का एक 17 वर्षीय किशोर हाल ही में मुंबई पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर तीन फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में हिरासत में लिया गया था।