छत्तीसगढ़ में अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत बीते तीन महीनों में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस अवधि में धारा 34(1) और 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कुल 127 प्रकरण दर्ज कर 138 आरोपियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।
अभियान के दौरान आरोपियों के कब्जे से कुल 1150.33 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 8 लाख 88 हजार 549 रुपये है। इसके साथ ही शराब तस्करी में प्रयुक्त 41 दोपहिया वाहन और 2 चारपहिया वाहन भी जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 30 लाख 65 हजार रुपये आंकी गई है। इस प्रकार अवैध शराब और वाहनों सहित कुल 39 लाख 53 हजार 549 रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।
जांच में यह भी सामने आया है कि छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर से अवैध शराब की तस्करी के पांच बड़े मामलों का खुलासा हुआ है। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से लाई जा रही शराब को लेकर पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़, थाना बसंतपुर, थाना डोंगरगढ़ और थाना डोंगरगांव में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं।
मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब से जुड़े तीन मामलों में आठ आरोपियों से 464.46 बल्क लीटर शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 5 लाख 59 हजार 389 रुपये है। इन मामलों में तस्करी में प्रयुक्त एक दोपहिया और दो चारपहिया वाहन भी जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत 14 लाख 80 हजार रुपये है। वहीं महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब के दो मामलों में दो आरोपियों से 12.96 बल्क लीटर देशी प्लेन शराब और एक दोपहिया वाहन जब्त किया गया।
इसके अलावा जिले के भीतर छत्तीसगढ़ निर्मित अवैध शराब के मामलों में भी व्यापक कार्रवाई की गई है। कुल 122 प्रकरणों में 128 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 522.40 बल्क लीटर देशी प्लेन शराब और 133.23 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। इन मामलों में देशी और विदेशी शराब के परिवहन में प्रयुक्त 39 दोपहिया वाहन भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस और आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। आम नागरिकों से अपील की गई है कि अवैध शराब से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन को दें, ताकि समाज को इस अवैध कारोबार से सुरक्षित रखा जा सके।



